आगराः आगरा में गुरु शिक्षक के रिश्ते को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। शिक्षक पर कोचिंग में पढ़ने वाली नाबालिग छात्रा ने अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया है। आरोपी शिक्षक ईदगाह क्षेत्र के एक कॉलेज में फिजिक्स का प्रवक्ता है। छात्रा का कहना है कि शिक्षक पेपर लीक करने का लालच देकर छात्राओं से छेड़छाड़ किया करता था।
पीड़ित छात्रा का आरोप है कि उसे शिक्षक ने अकेले घर में बुलाया फिर पेपर लीक करने का लालच देकर अश्लील हरकत करने लगा। छात्रा ने बताया कि मैं 11वीं की छात्रा हूं। यह मेरे सर हैं मुझे अकेले में बुलाते हैं छेड़छाड़ करते हैं। कहते हैं कि मैं तुमसे प्यार करता हूं। काफी सारी लड़कियां इनसे पढ़ती हैं। उनका भी यही कहना है कि यह हमें गलत तरीके से टच करते हैं, गलत निगाहों से देखते हैं। यह कहते हैं तुम्हारा पेपर लीक करा दूंगा, तुम कल अकेले में आ जाना।
वहीं जब पीड़ित छात्रा ने इसका विरोध किया तो शिक्षक ने उसे जान से मारने की धमकी तक दे डाली। डरी सहमी छात्रा ने हिम्मत दिखाकर आपबीती अपने परिजनों को बताई। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर तत्काल एक्शन लेते हुए आरोपी शिक्षक को दबोच लिया है।