सोशल मीडिया पर आम तो आम ख़ास लोग भी ट्रोल का शिकार हो जाते हैं. आये दिन कोई ना कोई सेलेब्रिटी ट्रोल का शिकार हो जाता है. कुछ दिन पहले ही प्रियंका चोपड़ा बिकिनी में तस्वीर पोस्ट करने की वजह से ट्रोल हुईं थीं. और अब इसी क्रम में नंबर लगा तापसी पन्नू का.
दरअसल तापसी ने तापसी ने ट्विटर पर अपनी एक तस्वीर शेयर की थी. इस तस्वीर में उन्होंने एक स्ट्रेप्लेस टॉप पहना हुआ है और शॉर्ट्स डाले हैं. बस फिर क्या था, फोटो डालते ही तापसी को लोगों ने ट्रोल करना शुरू कर दिया. तापसी ने शेयर की हुई तस्वीर के नीचे कैप्शन दिया था “कभी-कभी सबसे अच्छे पल को हम छू नहीं पाते, यह अछूते रह जाते हैं. असंपादित और अप्रयुक्त. कच्ची तस्वीर.” तापसी की यह तस्वीर लोगों को हज़म नहीं हुई और वह इस पर टिप्पणियां करने लगे और मान-मर्यादा और भारतीय संस्कृति का पाठ पढ़ाने लगे. लेकिन तापसी चुप बैठने वालों में से नहीं हैं. उन्होंने ट्रोलर्स को ऐसा मुंहतोड़ जवाब दिया कि उनकी बोलती ही बंद हो गयी.
तापसी की तस्वीर पर एक यूजर ने पूछा कि क्या उनके पास कपड़े खरीदने के पैसे नहीं हैं या उन्हें अंग प्रदर्शन अच्छा लगता है.
इस बात पर तापसी का जवाब था कि, “संस्कृति की रक्षा करने के लिए आप जैसे रक्षक नहीं मिल रहे सर जी. पहचानने के लिए ऐसा करना पड़ा. नहीं तो आप जैसे हीरे इतनी आसानी से कहां मिलते हैं.” एक दूसरे यूजर ने लिखा था कि ऐसी तस्वीर भारतीय संस्कृति के लिए सही नहीं है.
जुड़वा 2 में उनके सह कलाकार रह चुके वरुण धवन ने तापसी द्वारा दिए गए जवाबों की तारीफ की. वरुण ने ट्वीट करके लिखा कि, “शानदार तापसी.”