आपको ये बात जानकर थोड़ी सी हैरानी भी होगी और शायद यकीन ही ना हो कि महज 12 साल का ये लड़का दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी Apple के लिए सॉफ्टवेयर बनाता है पर ये बिलकुल सच है कि आज दुनिया में जिस कंपनी की मार्केट वैल्यू सबसे हाई है और जिस कंपनी के गैजेट्स की बराबरी करने की क्षमता वर्तमान में किसी भी कंपनी के लिए आसान नहीं हैं उस कंपनी के लिए एप डेवेलप करना इस 12 साल के तन्मय के लिए सबसे आसान काम है। आपको ये जानकर और भी हैरानी होगी कि महज 9 साल कि उम्र में तन्मय ने एप्पल के लिए पहली एप बनायी थी।
मूल रूप से कनाडा का रहना वाला तन्मय बक्शी सिर्फ 5 साल की उम्र से ही एप डेवलप करने लगा था ,जिस उम्र में बाकी बच्चे ठीक तरह से ए बी सी डी भी नहीं पढ़ पातें हैं उस उम्र में ही तन्मय कंप्यूटर और सॉफ्टवेयर की दुनिया के लिए काम करने लगा था। बाकी पेरेंट्स की तरह ही तन्मय के पेरेंट्स को भी ख़ुशी तो थी पर उन्हें हैरानी भी थी कि पढ़ाई करने की ऐज में उनका लड़का 9am to 5 pm की जॉब करने लगा था और वो भीं दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी एप्पल के लिए।
12 साल के तन्मय बक्शी ने एक एलग्रोथिम प्रोग्राम ”आस्क तन्मय ” भी डेवलप किया है जो दुनिया का फर्स्ट वेब (ऍन एल क्यू ए ) प्रोग्राम है जिसकी मदद से आप किसी भी व्यक्ति ,संस्थान ,स्थान तथा तारीख का पता लगा सकते हैं। तन्मय यू टूयब पर “तन्मय टीचस” नाम का एक पॉपुलर चैनेल भी चलाते हैं जिसमें वो आईटी सेक्टर या सॉफ्टवेयर के क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को सॉफ्टवेयर डेवलप की कई तकनीकें तथा हर सॉफ्टवेयर की खूबियां और कमियों के बारे में बताते नज़र आते हैं। अब तक तन्मय अपनी 80 से भी ज़्यादा वीडियोस उस चैनल पर अपलोड कर चुके हैं।
तन्मय बक्शी ना सिर्फ एप्पल कंपनी के लिए एप डेवलप करता है बल्कि ये छोटा सा लड़का आई बी एम (इंटरनेशनल बिज़नेस मशीन ) का क्लॉउड एडवाइजर भी है। यकीन नहीं हुआ न पर ये बिलकुल सच है कि जिस कंपनी में ऐसे लोग जिनके बच्चों की उम्र तन्मय के बराबर है उस कंपनी में ये 12 साल का लड़का उन्हें एडवाइस करता है।
तन्मय बक्शी सिर्फ एक अच्छा एप डेवलपर और टेक्निकल एडवाइजर ही नहीं बल्कि एक उम्दा मोटिवेटर और स्पीकर भी है। जिस उम्र में बाकी बच्चे थोड़ी सी भी भीड़ देखकर सहम जातें हैं ,उसी उम्र का ये लड़का लगभग 10000 से भी ज़्यादा लोगो के सामने उन्हें टेक्निकल स्पीच देता है।
तन्मय एक लेखक भी है तन्मय ने एक किताब ‘हेलो स्विफ्ट ‘भी लिखी है जिस पर बॉलीवुड के महान अभिनेता अमिताभ बच्चन ने खुद साइन किया है।
इस किताब में सारे प्रोग्राम को बेहतर और काफी सरल तरीके से समझाया गया है।