आज मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आज मुलाकात की। इस दौरान सीएम महबूबा ने राज्य में बिगड़ते हालात और बीजेपी-पीडीपी गठबंधन पर चर्चा हुई।
महबूबा मुफ्ती ने बताया कि सिंधु जल समझौते से कश्मीर को नुकसान है, वहीं पीएम नरेंद्र मोदी ने इस मुद्दे पर विचार करने की बात भी कही है। जब सीएम महबूबा मुफ्ती राज्य में गवर्नर शासन पर सवाल पूछा गया तो इस पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि इस मामले में केंद्र को फैसला लेना है।
महबूबा मुफ्ती ने यह भी बताया कि कश्मीर में हालात सुधारने के लिए बातचीत की कोशिश की जाएगी। उन्होंने बताया कि बैठक के दौरान पत्थरबाजी और गोलीबारी पर बात हुई। बैठक के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि इस दौरान उपचुनाव में कम वोटिंग पर भी बात हुई।
J&K CM Mehbooba Mufti speaks to media after meeting PM Modi https://t.co/mTXADyzUaD
— ANI (@ANI_news) April 24, 2017
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीजेपी हाईकमान राज्य में राष्ट्रपति शासन पर जल्द फैसला ले सकती है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 29 और 30 अप्रैल को राज्य का दौरा करने वाले हैं। अंदेशा लगाया जा रहा है कि इस दौरे के बाद महबूबा सरकार का नसीब तय हो सकता है।
सूत्रों के अनुसार हाल ही में कश्मीर में सेना के जवानो द्वारा कश्मीरी लोगों पर की गयी कार्यवाही के वीडिओ वायरल होने के बाद सेना के रवैये से नाखुश मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने इस पर विरोध जताया था। वहीँ बीजेपी नेताओं द्वारा खुलेआम सेना के जवानो द्वारा की गयी कार्यवाही का समर्थन करना दोनो दलों की एक सुसरे के प्रति असहमति तो बयान करता ही है बल्कि इससे उपजे मतभेदों से पीडीपी नेता भी खुश नहीं हैं।