अमृतसरः भारत दौरे पर आए कैनेडियन प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो 21 फरवरी को अमृतसर श्री हरमंदिर साहेब के दर्शन करने के लिए जाएंगे जिसके लिए शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति उनके स्वागत लिए जोर-शोर से तैयारियों में जुटी है। इस दैरान प्रधानमंत्री ट्रूडो को यहां शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति की तरफ से सिरोपे के साथ-साथ श्री हरिमन्दर साहिब का माडल सम्मान के तौर पर दिया जाएगा। जिस पर सोने की परत चढ़ाई गई है। समिति के प्रधान स. रूप सिंह ने बताया कि कैनेडियन पी.एम. के स्वागत की तैयारियां चल रही हैं और वह ट्रूडो को एक शाल और एक सोनो की परत वाली श्री साहब भी सम्मान के तौर पर दी जाएगी, जिसकी कीमत लगभग 50,000 रुपए है।
यह माडल अमृतसर के चाटीविंड गेट नजदीक एक फैक्टरी में ही तैयार किया गया है। श्री हरिमन्दर साहिब का माडल तैयार करने वाले 68 वर्षीय डा. सुखपाल सिंह ने कहा कि उन्होंने अपने पिता स. सेवक सिंह से कला सिक्खी और अब वह इसी विरासत को संभाल रहे हैं। उन्होंने बताया कि वह पहले भी श्री हरिमन्दर साहिब के माडल तैयार कर चुके हैं और प्रधानमंत्री ट्रूडो को सम्मान के तौर पर श्री हरिमन्दर साहिब का जो माडल दिया जाएगा, उसे भी वह तैयार करेंगे। उन्होंने बताया कि इससे पहले वह कई पेंटिंगज भी बना चुके हैं। 1997 में इंग्लैंड की महारानी ऐलिजाबेथ -2 को भी उन की तरफ से बनाया गया एक माडल तोहफे के तौर पर दिया गया था।