नई दिल्ली: भागदौड़ भरी लाइफ और प्रदूषण के कारण हमारे चेहरे पर कई तरह के धब्बे के साथ-साथ काले हो जाते है। ठीक ढंग से खानपान न होने के कारण भी ऐसा हो जाता है। इस समस्या से निजात पाने के लिए मार्केट में कई तरह के प्रोडक्ट लाकर इस्तेमाल करते है। यह प्रोडक्ट इस बात का दावा करते है कि इनसे आपको 100 प्रतिशत जरुर गोरापन मिलेगा। लेकिन ऐसा जरुरी नहीं है। कई बार इसके साइड इफेक्ट भी हो जाते है। इसलिए हम आपके लिए एक ऐसा घरेलू उपाय जिससे आप आसानी से गोरापन के साथ-साथ दाग-धब्बों, पिंपल से भी निजात पा सकते है। जानिए इन घरेलू उपाय के बारें में।
एक चौथाई टी स्पून हल्दी पाइडर
एक चम्मच एलोवैरा जेल
ऐसे करें इस्तेमाल
सबसे पहले एक साफ बाउल लें। उसमें हल्दी और एलोवेरा डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें।
अब इसे सिरम को अपनी गर्दन और चेहरे पर लगाकर 3-4 मिनट हल्के हाथों से मसाज करें। इसके बाद इसे 20-30 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर साफ पानी से चेहरा धो लें।
इस ट्रिटमेंट को 15 दिन में एक बार जरुर करें। आपको पहले दिन ही फर्क नजर आ जाएगा।