करीना-सैफ के बेटे तैमूर अली खान का सुर्खियों में रहना आम बात है. अक्सर वह मीडिया के कैमरे में कैप्चर होते हैं. इन दिनों तैमूर की ये क्यूट तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. जिसमें वे पापा सैफ अली खान की फोटो को निहारते हुए दिख रहे हैं. वह नवाबी स्वैग से हटकर कैजुअल लुक में नजर आ रहे हैं. पापा की तस्वीर को निहारने के अलावा भी इस फोटो में एक खास बात देखी गई है. वह है तैमूर की पोनीटेलइस नए लुक के साथ एक बार आप भी स्टारकिड को पहचानने में गच्चा खा जाएंगे.देशभर में छोटे नवाब के अच्छे खासे प्रशंसक हैं. इसलिए तो बॉलीवुड फोटोग्राफर्स इनकी एक झलक फैन्स तक पहुंचाने की पूरी कोशिश में जुटे नजर आते हैं.कुछ दिन पहले तैमूर अपनी नैनी नहीं बल्कि मॉमी के साथ नजर आए थे. करीना संग तैमूर की डे आउटिंग की ये तस्वीर काफी वायरल हुई थी.