taimur-ali-khan-spotted-outside-his-play-school

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रैस करीना कपूर खान के लाडले तैमूर का हाल ही में कुछ तस्वीरें सांमने आई है। दरअसल, नन्हें तैमूर अपने प्ले स्कूल से अपनी नैनी
के साथ बाहर निकल रहे थे, उसी दौरान उन्हें मीडिया के कैमरों ने कैप्चर कर लिया।taimur-ali-khan-spotted-outside-his-play-schoolहमेशा कैमरे को देखकर एक्साइटिड होने वाले नन्हें तैमूर कहीं खोए हुए से नजर आ रहें हैं। उनको देखकर एेसा लग रहा था कि जैसे वह कुछ सोच रहें हों। उनकी तस्वीरों में उनका ये गंभीर अंदाज जरूर सुर्खियां बटोर रहा है।taimur-ali-khan-spotted-outside-his-play-schoolबता दें कि इस दौरान तैमूर ब्लू कलर की शर्ट और पैंट पहने हुए हमेशा की तरह काफी क्यूट लग रहें थे। तैमूर पॉपुलर स्टार किड्स में से एक हैं।taimur-ali-khan-spotted-outside-his-play-schoolजब से उनका जन्म हुआ है तब से उनकी तस्वीरें सोशल साइट पर काफी सुर्खियां बटौर रही हैं। लोग उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं। उनकी तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर होते ही वायरल हो जाती हैं।

taimur-ali-khan-spotted-outside-his-play-school