मुंबई : बॉलीवुड की बेहद खूबसूरत अभिनेत्रियों में शुमार तब्बू आज अपना 46वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। अब तक बॉलीवुड में उन्होंने कई ऐसी फ़िल्में की हैं जो इंडस्ट्री में सुपहिट साबित हुई हैं। ज़िन्दगी के इतने शानदार सफर के दौरान कई ऐसे मोड़ आये जिसने तब्बू को झकझोर कर रख दिया पर फिर भी उन्होंने अपनी मुश्किलों से उबरते हुए नाकि ज़िन्दगी बेहतर ढंग से जीने की कोशिश की बल्कि अपना एक अलग मुकाम भी हासिल किया। आज उनके बर्थडे पर हम उनसे जुड़ी कुछ ऐसी ही बातों को आपके सामने लाये हैं जिनसे आज तक आप सभी अनजान हैं।
तबस्सुम फातिमा हाशमी है पूरा नाम
बॉलीवुड एक्ट्रेस तब्बू का पूरा नाम तब्स्सुम हाश्मी है। इनका जन्म 4 नवंबर 1971 को चार मीनार और बिरयानी के लिए देश में मशहूर ‘ हैदराबाद’ में हुआ था। इनके पिता जमाल हाश्मी और माँ रिज़वाना ने इनकी परवरिश में कभी कोई कमी नहीं आने दी। तब्बू को एक्टिंग में तो बचपन से ही इंट्रेस्ट था मगर पढ़ाई में भी ये हमेशा क्लास में टॉप करती थी। तब्बू ने अपनी बेसिक एजुकेशन हैदराबाद के ‘सेंट एन्स हाई स्कूल’ से की थी इसके बाद एक्टिंग में अधिक दिलचस्पी होने की वजह से साल 1983 में मुंबई आकर शिफ्ट हो गयी थी मगर एक्टिंग के साथ-साथ इन्होने सेंट जेवियर्स कॉलेज में पढ़ाई ज़ारी राखी रखी।
पहली ही फिल्म से जीता फिल्मफेयर
तब्बू ने अपना एक्टिंग करियर एक टीनएज एक्ट्रेस के रूप में देव आनंद की फिल्म ‘हम नौजवान’ से शुरू किया था। इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड में लीड एक्ट्रेस के रूप में अपनी शुरुआत फिल्म ‘पहला पहला प्यार’ से की थी। इस फिल्म में उनका अभिनय काफी सरहाया गया और उन्हें उस साल का बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवार्ड भी मिला था।
नागार्जुन ने तोड़ा था दिल
बॉलीवुड में कई बेहतरीन फिल्मों में अपनी अदकारी से सबको अपना दीवाना बनाने वाली अभिनेत्री तब्बू का नाम बॉलीवुड से लेकर साउथ की कई हस्तियों के साथ लिंकअप किया गया था। इन सभी रिलेशनशिप में सबसे ज्यादा दर्द तब्बू को नागार्जुन के साथ मिला था। ख़बरों के अनुसार तब्बू नागार्जुन से दिल से प्यार कर बैठी थीं लम्बे समय तक इनका रिलेशन रहा मगर तब्बू उस समय चौंक गयीं थी जब नागर्जुन ने मीडिया के सामने इस रिलेशन से इनकार कर दिया था। क्यूंकि वो पहले ही अमाला से दूसरी शादी कर चुके थे।
तब्बू ने किया खुलासा
बेहद खूबसूरत अभिनेत्री तब्बू ने हाल ही में एक्टर जैकी श्रॉफ के बारे में एक अहम खुलासा करके सभी के होश उड़ा दिए थे। तब्बू ने बताया कि साल 1986 में आयी फिल्म ‘दिलजला’ की शूटिंग के दौरान उन्हें जैकी श्रॉफ के साथ काम करने का मौका मिला था।
शराब के नशे में जैकी करने लगे थे जबरदस्ती
फिल्म में विलन की भूमिका निभाने वाले डैनी ने अपने घर पर एक पार्टी रखी थी जिसमें वो अपनी बहन फराह के साथ गयी थीं। वहां पर जैकी श्रॉफ शराब के नशे में धुत थे और उन्होंने मुझे जकड़ लिया था। शराब के नशे में जैकी मेरे साथ गन्दी हरकतें करने लगें। मेरी छोटी बहन ये सब देखकर काफी सहम गयी थी। इसके बाद खुद डैनी ने आकर मुझे बचाया था।
जैकी के साथ काम न करने की खाई थी कसम
तब्बू ने आगे बताया कि मैं चाहती तो जैकी के खिलाफ कानूनी कारवाही करते हुए उनका कॅरियर तक खत्म कर सकती थी पर मैंने ऐसा कुछ नहीं किया मगर इसके बाद मैंने आज तक उस बेहूदा हरकत के लिए जैकी श्रॉफ को कभी माफ़ नहीं किया है और ना कभी करुँगी। गौरतलब है कि उस फिल्म के बाद से आज तक कभी तब्बू ने जैकी श्रॉफ के साथ काम नहीं किया है।
गोलमाल अगेन में भी आया मजा
काम के लिहाज से बात करें तो तब्बू अभी हाल ही में रोहित शेट्टी की फिल्म ‘गोलमाल अगेन’ में अजय देवगन अरशद वारसी और परिणति चोपड़ा के साथ नज़र आयीं थी। तब्बू की ये फिल्म इस साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई है।