नई दिल्ली, कांग्रेस ने स्विस बैंकों में भारतीयों के पैसों में 50 फीसदी की बढ़ोतरी पर सरकार के बयानों को लेकर कटाक्ष किया है। पार्टी ने आज कहा कि नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने से पहले जो धन ‘काला’ हुआ करता था वो 49 महीनों में ‘सफेद’ हो गया है।
Pre May 2014, Money in Swiss Banks was ‘Black’.
In 49 months of Modi Govt,it turned ‘White’.
While the 2 FM’s(?) defend ‘Swiss Bank A/C Holders’ saying it’s not ‘Illegal’, CBDT says no information on Swiss Bank A/C would be available till Sept 2019.
FAIR & LOVELY LIES OF FM’s? pic.twitter.com/Oc7758WruC
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) June 30, 2018
पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा कि मई, 2014 से पहले स्विस बैंकों में जमा धन ‘काला’ था। मोदी सरकार के 49 महीनों में यह ‘सफेद’ हो गया है। उन्होंने अरुण जेतली और पीयूष गोयल के बयानों का हवाला देते हुए कहा कि दो मंत्री स्विस बैंक खाताधारकों का बचाव करते हुए कहते हैं कि यह ‘गैरकानूनी’ नहीं हैं जबकि सीबीडीटी का कहना है कि सितंबर, 2019 से पहले स्विस बैंकों खातों के बारे में कोई सूचना उपलब्ध नहीं होगी।
जेटली पर साधा निशाना
सुरजेवाला ने केंद्रीय मंत्री अरुण जेतली के एक बयान का हवाला देते हुए सवाल किया कि क्या यह ‘फेयर एंड लवली’ झूठ है? दरअसल जेतली ने कहा कि स्विस बैंकों में जमा सारे पैसे गैरकानूनी नहीं हैं। गौरतलब है कि स्विट्जरलैंड के केंद्रीय बैंक के ताजा आंकड़ों के अनुसार 2017 में भारतीयों द्वारा स्विस बैंक खातों में जमा किए गए पैसे में 50 फीसदी से अधिक बढ़कर 7000 करोड़ रुपये (1.01 अरब फ्रेंक) हो गया।