गाजियाबाद के एक युवा बल्लेबाज ने 40 ओवर के खेल में ही तिहरा शतक ठोक डाला। गाजियाबाद की RCV अकादमी के 12 साल के स्वास्तिक चिकारा ने 138 गेंदों में 356 रन बना डाले। स्वास्तिक ने गेंदबाजी में भी 2 विकेट चटकाए। हालाँकि इसकी तुलना अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से नहीं की जा सकती है क्योंकि ये क्लब क्रिकेट है।
आरसीवी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, स्वास्तिक ने आते ही पहली गेंद पर छक्का जड़ दिया। गाजियाबाद के अटोर गांव के स्वास्तिक ने अंडर-16 टूर्नामेंट में 138 गेंदों में 48 चौके और 22 छक्कों की बदौलत 356 रन बनाए। उनकी इस पारी की बदौलत उनकी टीम ने 452 रन बनाये। वहीं विपक्षी टीम आरपी पानीपत 37.2 ओवर में मात्र 200 रन पर ढेर हो गई।
बता दें की अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में भारत के पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग और मौजूदा क्रिकेटर रोहित शर्मा ने 50 ओवर क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने का कारनामा अपने नाम किया है। जबकि रोहित शर्मा ने वनडे इंटरनेशनल में दो बार दोहरा शतक लगाने का कारनामा किया है। जिसमे सर्वाधिक स्कोर 264 रनो का है।