मुंबई : बिग बॉस 10 में अपनी बेहूदा हरकतों से इतिहास रचने वाले कंटेस्टेंट स्वामी ओम अपने उलपटाँग बयानबाजी से अब तक बाज नहीं आ रहे हैं। इस बार स्वामी ओम ने ये कहकर सनसनी फैला दी है कि बिग बॉस 11 की कंटेस्टेंट ढिंचैक पूजा को उन्होंने गाना गाना सिखाया है और तो और उन्होंने ही उसके सभी गानों की लिरिक्स भी लिखी है।
पिकंविला की रिपोर्ट के अनुसार स्वामी ओम ने बताया कि ”आज से कुछ सालों पहले पूजा उनके पास आयी थी और वो इंडस्ट्री में सफल होना चाहती थी। उसे लगा कि मैं बहुत बड़ा तांत्रिक हूँ तो मेरे आशीर्वाद से उसका कॅरियर बन जाएगा। उसी वक़्त मैंने ही उसको गाने की सलाह दी थी और तो और ये जो सांग काफी पॉपुलर हुआ है ”सेल्फी मैंने ले ली आज” असल में मैंने ही लिख कर पूजा को दिया था। जिस समय मैंने ये सांग लिखा था पूजा मेरे साथ सेल्फी ही ले रही थी तो मूड-मूड में मैंने ये सांग तभी लिख कर उसे दे डाला था और देखिये आगे जाकर मेरे लिखे गाने से उसको काफी पॉपुलरटी मिली है।”
स्वामी ओम ने तो यहाँ तक कह डाला कि ”हरियाणा की फेमस स्टेज डांसर सपना चौधरी और शिवानी दुर्गाह की तरह ढिंचैक पूजा भी उनकी बेटियों की तरह ही हैं और उनका कॅरियर सँवारने में मैं हमेशा तत्पर रहता हूँ।”मजेदार बात ये है कि स्वामी ओम ने जैसे ही ढिंचैक पूजा के लिए ये बयान दिया उसके अगले ही दिन यानि कल ढिंचैक पूजा बिग बॉस के घर से एलिमिनेट हो गयीं। दिलचस्प बात ये भी है कि घर से बेघर हुईं पूजा अब बाहर आकर स्वामी ओम के इस बयान का क्या और कैसा पलटवार करती हैं।
आपको बता दें कि स्वामी ओम बिग बॉस के पिछले सीज़न में कंटेस्टेंट बन कर आये थे। घर में आते ही उन्होंने अपनी हरकतों से ऐसा भूचाल मचाया था कि बिग बॉस का वो सीज़न स्वामी ओम की वजह से ही यादगार बन गया था। शो में बदतमीजी की सारी हदें पार करने की वजह से खुद बिग बॉस ने उन्हें घर से निष्कासित कर दिया था।
घर से बाहर आने के बाद भी वो कई बार अपनी बेहूदा हरकतों और बेतरतीब बयानों की वजह से कई बार सार्वजानिक रूप से धुने भी जा चुके हैं।