स्वामी ओम चर्चा में बने रहने के लिए कोई ना कोई कारनामा करते ही रहते हैं। स्वामी ओम को जब से बिग बॉस के घर से निकाला गया है तब से कुछ ना कुछ करके स्वामी ओम चर्चा में बने हुए हैं। हाल ही एक इवेंट में चीफ गेस्ट बनकर गए स्वामी ओम की वहां मौजूद भीड़ ने जमकर पिटाई कर दी।
दरअसल, स्वामी ओम दिल्ली के विकास नगर में नाथूराम गोडसे जयंती के एक कार्यक्रम में बतौर चीफ गेस्ट बनकर गए थे। जैसे ही उनके स्वागत के लिए उन्हें स्टेज पर बुलाया गया तो लोगों ने इस बात का विरोध किया और नीचे ही उन्हें घेर कर जमकर पिटाई कर दी। कार्यक्रम के आयोजकों ने किसी तरह स्वामी ओम को भीड़ से बचाकर उनकी गाड़ी तक पहुंचाया लेकिन लोगों ने वहां पहुंचकर उनकी गाड़ी का शीशा भी तोड़ दिया। खबरें हैं कि इस बीच स्वामी ओम का ड्राइवर भी घायल हो गया है। स्वामी ओम को दिल्ली के एक कार्यक्रम में जाना महंगा पड़ गया।
वहां मौजूद लोगों का कहना था कि गोडसे एक महान हस्ती थे और स्वामी ओम को उनके कार्यक्रम में बुलाना उनका अपमान करने जैसा था।
बता दें कि पहले प्रियंका जग्गा से बढ़ती नज़दीकियों के चलती, फिर अपनी फिल्म में बिकिनी गर्ल के साथ गाने के चलते और अब स्वामी ओम और भी घटिया हथकंडे अपना रहे हैं। स्वामी ओम अब महिलाओं के अंतःवस्त्र बेचते नज़र आ रहे हैं तो कभी अर्धनग्न लड़की को सिखाते। यकीन ना आ रहा हो तो देखिये ये वीडियो