नई दिल्ली, 23 मार्च 2021
कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए नागरिक उड्डयन महानिदेशक (DGCA) ने मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय उड़ान परिचालन पर लगे प्रतिबंध की अवधि को बढ़ाकर अब 30 अप्रैल, 2021 तक कर दिया है। डीजीसीए के तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि यह प्रतिबंध उन इंटरनेशनल फ्लाइट्स पर लागू नहीं होगा जो विशेष तौर पर नागर विमानन महानिदेशालय द्वारा अनुमोदित हैं।
साफ शब्दों में कहें तो 30 अप्रैल तक सभी इंटरनेशनल फ्लाइट्स पर रोक रहेगी। हालांकि डीजीसीए की तरफ से कहा गया है कि अगर जरूरत महसूस पड़ती है तो कुछ इंटरनेशनल रूट्स पर संबंधित अथॉरिटी की मंजूरी लेकर उड़ानों को संचालित किया जाएगा।