नई दिल्ली : भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने एक बार फिर दरियादिली दिखाते हुए एक पाकिस्तानी महिला की मदद करी है। सुषमा स्वराज ने एक पाकिस्तानी महिला की गुहार को सुनते हुए उसकी बेटी को भारत आने के लिए वीजा देने के अनुमति प्रदान करी है।
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले एक पाकिस्तानी महिला ने ट्वीटर पर भारत से मदद मांगी थी कि ”उसे अपनी 7 साल की बेटी की हार्ट सर्जरी भारत में करानी है इसके लिए उसने काफी समय पहले ही वीजा के लिए आवेदन कर दिया था पर आज तक उसका वीजा रुका हुआ है।अगर उसकी बेटी की सर्जरी में और अधिक समय लगता है तो उसकी जान को भी खतरा हो सकता है
Yes, we are allowing Visa for your 7 years old daughter's open heart surgery in India. We also pray for her early recovery. https://t.co/bFmUXriQCC
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) September 27, 2017
इसके बाद ही भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पाकिस्तानी लड़की को कराची से मेडिकल वीजा देने का निर्देश दिया है। इसकी जानकारी विदेश मंत्री ने खुद ट्वीट करके साझा की।
respected @SushmaSwaraj mam my daughter need open heart surgery i aplied in aug stil the visa is in process pls help us i m very thankful u
— nida shoaib (@nidashoaib1) September 25, 2017
दूसरी तरफ वीजा मिलने की अनुमति से खुश पाकिस्तानी महिला ने सुषमा स्वराज का शुक्रियादा करते हुए कहा कि वो बहुत जल्द ही भारत आने वाले हैं और बस यही कामना करते हैं कि उनकी बेटी का इलाज यहां सफल हो।