मुंबई: बाॅलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की अपकमिंग फिल्म ‘फॉल्ट इन अवर स्टार्स’ का हाल ही में नया लुक सामने आया है। इस लुक को सुशांत ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। तस्वीर शेयर करते हुए सुशांत ने लिखा नई शुरुआत.. ‘फॉक्स स्टार इंडिया’ और ‘कास्टिंग मुकेश छाबड़ा।
पोस्टर की बात करें तो इसमें सुशांत के साथ उनकी कोस्टार संजना संघी भी नजर आ रही हैं। पोस्टर में सुशांत संजना की गोद में लेते हुए बेहद रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं। पोस्टर में दोनों की केमिस्ट्री जबरदस्त नजर आ रही हैं।
फिल्म की कास्टिंग निर्देशक मुकेश छाबड़ा कर रहे हैं। वहीं फिल्म की हीरोइन की बात करें तो इससे पहले वह ‘रॉकस्टार’, ‘हिंदी मीडियम’ और ‘फुकरे’ में छोटा- सा रोल निभा चुकी हैं। इस फिल्म में वह मुख्य किरदार में नजर आएंगी। यह फिल्म अगले साल रिलीज होगी।