मुंबईः कठुआ दुष्कर्म केस को लेकर बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ की आवाज़ बुलंद हो रही है। अब अभिनेत्री सुरवीन चावला ने इस संवेदनशील मुद्दे पर अपनी बेबाक़ राय रखी है। सुरवीन ने कहा कि मैं दुष्कर्म से होने वाले दर्द को अच्छे से समझती हूं, क्योंकि मैंने ऑल्ट बालाजी निर्मित वेब शो हक से एक ऐसी लड़की की भूमिका निभाई है जिसके साथ भी दुष्कर्म होता है। इसलिए मैं भली भांति समझती हूं कि उसका दर्द कैसा होता है। सुरवीना चावला ने आगे कहा कि जब मेरे साथ दुष्कर्म हुआ तब मेरे साथ रील लाइफ की मेरी बहनें और परिवार खड़ा था। लेकिन रियल लाइफ में जिनके साथ ऐसा होता है उनके तो खुद परिवार वाले उनकी आवाज दबा देते हैं।
सुरवीन ने कहा कि मैं खुशनसीब हूं जो मेरे साथ यह पर्दे पर हुआ, लेकिन जिसके साथ असल में होता है उसके दर्द का तो हम अंदाजा भी नहीं लगा सकते हैं। हम लोग सिर्फ सोशल मीडिया पर बात करते हैं और फिर कुछ लाइक और कमेंट से खुश हो जाते हैं। लेकिन आखिर कब तक ऐसा चलेगा। क्यों उन लोगों को हैंग टिल डेथ नहीं मिलता जो ऐसा काम करते हैं। उन्होंने कहा कि मुझे दुख है कि हमारी स्थिति दिन ब दिन बदतर होती जा रही है।