मुंबई: हाल ही में मुंबई के होटल ताज में GQ स्टाइल अवॉर्ड्स का आयोजन किया गया। जहां बॉलीवुड एक्ट्रैस सुरवीन चावला बेहद बोल्ड लुक में नजर आई। इस दौरान उन्होंने ब्लैक कलर का हाई स्लिट गाउन पहना हुआ था, जिसमें वे काफी ग्लैमरस लग रही थीं।हालांकि इस ड्रैस को रेड कारपेट पर कैरी करना उनके लिए आसान नहीं रहा।रेड कारपेट पर सुरवीन बार-बार अपने गाउन को सही करती दिखीं।
दरअसल गाउन ट्यूब पैटर्न में था और लूज होने की वजह से वे बार-बार उसे सही कर रही थीं।वहीं हाई स्लिट होने की वजह से उन्हें सही से चलने में भी दिक्कत आ रही थी और वे कई जगह गाउन के पकड़कर वॉक करतीं नजर आईं।
बता दें कि इवेंट में शाहिद कपूर, आलिया भट्ट, निधि अग्रवाल, नुसरत बरूचा, अक्षय कुमार, हुमा कुरैशी, नोरा फतेही, मोहित मारवाह, अमित साध, इसाबेल कैफ, मंदाना करीमी, राहुल बोस, कबीर बेदी, अरुणोदय सिंह, क्रिकेटर रोहित शर्मा सहित कई सेलेब्स नजर आए।