सुरेश रैना को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया में जगह नहीं मिली है जिससे उनको काफी निराशा हुई है। सुरेश रैना ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा है कि, ‘मैं क्या कह सकता हूं, ये मेरे लिए बहुत निराशाजनक और पीड़ा वाली बात है। मुझे उम्मीद थी कि आईपीएल के प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए टीम इंडिया में जगह मिलेगी।’
रैना ने आगे कहा कि मैं अच्छा प्रदर्शन कर रहा हूं और लगातार आईपीएल के मौजूदा सीजन में खुद को साबित कर रहा हूं। इससे ज्यादा क्या किया जा सकता है। मै बल्ले से जवाब देना बेहतर समझता हूं, क्योंकि मुझे यकीन है कि एक मैं एक दिन भारतीय टीम में वापसी करूंगा।’
सुरेश रैना ने इस साल के आईपीएल में कुल 12 मैच खेले हैं जिसमें 434 रन बनाए हैं। साथ ही गौतम गंभीर ने भी अब तक 12 मैच खेले हैं जिसमें उनके 425 रन है। दोनों के हाथ निराशा ही लगी है। चैंपियंस ट्रॉफी में खिलाड़ियों की सूची दोनों का नाम शामिल नहीं है।
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की टीम इस प्रकार है – विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, एमएस धोनी (विकेटकीपर), युवराज सिंह, केदार जाधव, मनीष पांडे, हार्दिक पंड्या , रविचंद्रन अश्विन, रविन्द्र जडेजा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह।
आपको बता दें कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 1 जून को इंग्लैंड में होगी। भारत ने पिछले साल चैंपियंस ट्राफी जीती थी। उसका पहला मुकाबला 4 जून को पाकिस्तान से है। रविवार को बीसीसीआई एसजीएम में फैसला किया गया कि भारत आईसीसी से फिलहाल कोई लीगल बहस में नहीं पड़ेगा और टीम चैंपियंस ट्रॉफी खेलेगी।