भारतीय टीम के लंबे समय से बाहर चल रहे बल्लेबाज सुरेश रैना रविवार रात को अजीब धुविधा में फंस गए। बता दें कि रैना इस समय दुलीप ट्रॉफी खेलने में व्यस्थ हैं। सुरेश रैना को इंडिया ब्ल्यू का कप्तान नियुक्त किया गया है।
दुलीप ट्रॉफी के अपने मैच के लिए कानपुर जाने के दौरान बीच रास्ते में रैना की गाड़ी का टायर फट गया। बता दें कि दुलीप ट्रॉफी में उनका पहला मैच 13 सितंबर को इंडिया रेड से कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में मैच खेला जाना है। इसी को लेकर सुरेश रैना दिल्ली से अपनी कार रेंज रोवर से सीधे कानपुर के लिए जा रहे थे तभी रास्ता में इटावा के फ्रेंड्स कॉलोनी के नजदीक सुरेश रैना की कार का टायर फट गया।
इस बड़ी घटना में सुरेश रैना बड़ी दुर्घटना का शिकार होने से बाल-बाल बचे। सुरेश रैना की रेंज रोवर गाड़ी के बीच रास्ते में टायर फटने के बाद पुलिस ने सुरेश रैना की मदद की। ये घटना रात करीब दो बजे की थी। रैना ने गाड़ी का टायर बदलने की कोशिश की लेकिन स्टपनी नहीं होने के कारण वो ऐसा नहीं कर सके। सूचना को थोड़ी देर के बाद ही पुलिस वहां पहुंची और सुबह के करीब पांच बजे पुलिस अधिक्षक वैभव कृष्णा ने कानपुर पहुंचाने का जिम्मा संभाला।