नई दिल्ली, केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु को नागरिक उड्डयन मंत्रालय का प्रभार सौंपा गया है। राष्ट्रपति भवन से आज जारी एक विज्ञप्ति में बताया गया कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सलाह पर कैबिनेट मंत्री प्रभु को नागरिक उड्डयन मंत्रालय का प्रभार सौंपा है। यह जिम्मेदारी उनके मौजूदा मंत्रालय के अतिरिक्त होगी। केंद्रीय मंत्रिमंडल से तेलुगू देशम पार्टी के अशोक गजपति राजू के इस्तीफा देने के कारण नागरिक उड्डयन मंत्रालय का प्रभार प्रभु को सौंपा गया।
बता दें कि आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने में असफल रहने को लेकर लगातार विपक्ष के हमले झेल रही तेदेपा ने 8 मार्च को मोदी सरकार से हटने का फैसला लिया था। जिसके बाद पार्टी के पार्टी के सांसद अशोक गजपति राजू तथा वाईएस चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भेंट कर अपना इस्तीफा सौंप दिया जिसे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने स्वीकार कर लिया।