ओडि़शा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने केंद्रीय रेलमंत्री सुरेश प्रभु के सामने नई रेल लाइन का पप्रस्ताव रखा और रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने यह प्रस्ताव महज 3 मिनट के अंदर स्वीकार कर लिया। इस प्रस्ताव में नवीन पटनायक ने परियोजना की आधी लागत साझा करने की पेशकश की थी।
ओडि़शा के मुख्यमंत्री कार्यालय ने कहा कि पुरी से कोणार्क के बीच पर्यटन की संभावना बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने नई रेल लाइन की आधी कीमत साझा करने का प्रस्ताव रखा है।
मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु से ओडिशा के मुख्यमंत्री ने इस परियोजना को समय पर पूरा करने और जल्द मंजूरी देने के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर करने की अपील की।’’
We are ready to sign it any day,we are waiting for it, as it was our initiative to share ownership with states of these JVs. @Naveen_Odisha https://t.co/LTurg6jsYv
— Suresh Prabhu (@sureshpprabhu) April 28, 2017
प्रभु ने तुरंत ट्वीट कर जवाब दिया, ‘‘हम किसी भी दिन इस पर हस्ताक्षर करने के लिए तैयार हैं, हम इसका इंतजार कर रहे हैं क्योंकि राज्यों के साथ संयुक्त उपक्रम पर साझीदारी की हमने पहल की थी।’’
CM @Naveen_Odisha urged upon Union Min @sureshpprabhu for early sanction of this project & signing an MOU for timely completion 3/3
— CMO Odisha (@CMO_Odisha) April 28, 2017
पटनायक ने कहा कि राज्य की भागीदारी के साथ रेलवे के लिए रिटर्न की दर 20 फीसदी से ज्यादा होगी। पटनायक ने शुक्रवार रात 10:05 बजे ट्विटर पर पुरी और कोणार्क के बीच नई लाइन का प्रस्ताव दिया और प्रभु ने रात 10:08 बजे इसे स्वीकार कर लिया।