बोफोर्स तोप घोटाला मामले सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई की तारीख तय कर दी है। इस मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट ने अक्टूबर के दूसरे हफ्ते में तय की है। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय पीठ ने सुनवाई की। जस्टिस दीपक मिश्रा के अलावा जस्टिस ए एम खानवेलकर और जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ इस मामले की सुनवाई करेंगे।
बीजेपी नेता अजय अग्रवाल ने सुप्रीम कोर्ट मे याचिका दायर की है इस याचिका में साल 1986 में 1437 करोड़ रुपये के बोफोर्स तोप घोटाले में भारतीय अधिकारियों को 64 करोड़ रुपये घूस देने की बार कही गयी है।
याचिका में कहा गया है कि इस मामले में सीबीआई ने 31 मई 2005 को दिल्ली हाईकोर्ट के दिए फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती नहीं दी। 2005 में दिल्ली हाई कोर्ट ने घोटाले में यूरोप में रहने वाले हिंदुजा भाईयों पर लगे सभी आरोपों को खारिज कर दिया था।
बीजेपी नेता और वकील अजय अग्रवाल ने कहा, ‘उन्होंने ये याचिका देशहित को ध्यान में रखकर सुप्रीम कोर्ट में लगाई है क्योंकि सीबीआई ने बोफोर्स घोटाले के मामले को उस वक्त आगे नहीं बढ़ाया जबकि कोर्ट का फैसला अवैध था। इसका कारण उस वक्त ये बताया गया था कि कानून मंत्रालय ने इसकी इजाजत सीबीआई को नहीं दी।’
गौरतलब है कि बीते दिनों ही संसद की लोक लेखा समिति ने रक्षा मंत्रालय को बोफोर्स डील से जुड़ी गायब हुई फाइलों को जल्द से जल्द ढूंढने का आदेश दिया था। जिसके बाद मंत्रालय ने आधी-अधूरी फाइलें ही मुहैया कराई थी।