नई दिल्ली, बॉलीवुड इंडस्ट्री की बेबी डॉल सनी लियोनी फुटबॉल लीग ‘प्रीमियर फुटसाल’ से जुड़ गयी हैं। यही नहीं वे केरल कोबराज़ की को-ओनर भी बन गई हैं। आज यानी शुक्रवार को प्रीमियर फुटसाल ने इस बात की घोषणा की।
को-ओनर के साथ-साथ सनी लियोनी टीम की ब्रांड एबेंसडर भी हैं। प्रीमियर फुटसाल का ये दूसरा सत्र है जो 15 सितंबर से मुंबई में शुरू होने जा रहा है ।
पहला राउंड 15 से 17 सितंबर तकचलेगा जोकि वर्ली के एनएससीआई में खेला जाएगा।
अगला राउंड 19 से 24 सितंबर तक बंगलुरु के कोरामंगला इंडोर स्टेडियम में खेला जाएगा। सेमीफाइनल और फाइनल दुबई में 26 सितंबर से एक अक्टूबर तक होंगे।
आपको बता दें कि फुटसाल के पहले सीजन में माइकल सालगाडो, लुईस फिगो, हरनेन क्रेसपो,रेयावन गिग्स, पॉल स्कोल्स, फाल्काओ और रोनाल्डिनाहो जैसे फुटबॉल की दुनिया के कई दिग्गज खिलाड़ी नजर आए थे।