सनी तेलुगु फिल्म वीरमादेवी में लीड रोल कर रही हैं. इसकी शूटिंग शुरू हो गई है. अपनी फिल्म की जानकारी सनी ने इंस्टाग्राम पर दी. वे एक राजकुमारी योद्धा के किरदार में नजर आएंगी. इसके लिए उन्हें एक्शन सीन भी शूट करने होंगे. सनी चेन्नई में घुड़सवारी सीखेंगी.एक रिपोर्ट के अनुसार सनी ने बताया है, मुझे हमेशा से चुनौती भरे प्रोजेक्ट्स करना पसंद हैं. ये फैंटसी एक्शन फिल्म है. मेरा कैरेक्टर एक मजबूत और स्वतंत्र महिला का है.
सनी से जुड़ी एक और खबर यह है कि उन्हें 15 मार्च का इंतजार है. दरअसल, सनी लियोनी ने वैलेंटाइन डे पर ट्वीट कर बताया कि वे अपनी कॉस्मेटिक लाइन शुरू करने जा रही हैं. 15 मार्च को इसकी लॉन्चिंग होगी. ये दुनियाभर में उपलब्ध रहेगा. सनी लियोनी के पति डेनियल वेबर ने भी ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, 30 दिन और. ‘स्टार स्ट्रक बाय सनी’. दुनियाभर में कॉस्मेटिक लॉन्च किया जाएगा. ‘स्टार स्ट्रक बाय सनी’ सनी के नए प्रोडक्ट का नाम होगा.