sunny2

मुंबई: पोर्न स्टार से बॉलीवुड एक्ट्रैस बनी सनी लियोन के फैंस देश-विदेश में हैं। उनकी लाइफ से जुड़ी कुछ ऐसे किस्से अब फैंस जान सकते हैं। क्योंकि सनी की लाइफ पर बायोपिक बनने जा रही है। खुद सनी लियोन ने इस बात का खुलासा ट्विटर पर किया है।sunny1सनी ने अपने ट्वीट में लिखा है, “मैं कनाडा से यहां क्यों आई? क्यों मैंने अपने लिए सनी नाम चुना? मेरी जिंदगी कैसी थी? सनी के पीछे छुपी एक महिला और जिंदगी करनजीत से सनी तक की लाइफ के बारे में जल्दी ही मेरी बायोपिक में जानिए।”sunny3सनी के मुताबिक, जी5 ओरिजिनल पर उनकी बायोपिक को दिखाया जाएगा। सनी का जन्म 1981 में सर्निया ओंटारियो, कनाडा में पंजाबी सिख परिवार में हुआ था। तब वे 11 साल की थीं, जब फैमिली के साथ यूएस शिफ्ट हो गईं। सनी के पिता इंजीनियर थे, जबकि मां हाउसवाइफ। उनका एक भाई भी है, जिसका नाम संदीप सिंह वोहरा है और जो अमेरिका में बतौर शेफ काम करते हैं।

sunny4रिपोर्ट्स के मुताबिक, डॉक्युमेंट्री ‘मोस्टली सनी’ में यह खुलासा किया गया है कि सनी 13 साल की उम्र से बायसेक्शुअल हैं। खुद सनी के इंटरव्यू का हवाला देकर यह बात ऑडियंस के सामने रखी गई है।सनी से जब एक इंटरव्यू में बताया, “जी हां, वह लड़का हाई स्कूल में बास्केटबॉल खेलता था। उसकी उम्र मेरे जितनी ही थी। हम दोनो एक-दूसरे को पसंद करते थे। मैंने 16 साल की उम्र में वर्जिनिटी खोई, क्योंकि मैं ऐसा ही करना चाहती थी। मैंने जो कुछ भी किया उसमें से किसी बात का पछतावा नहीं है। मैं एक अच्छी जिंदगी जी रही हूं। मेरे पास अच्छी फैमिली है, अच्छे दोस्त हैं और मैं उन सबके साथ काफी खुश हूं।”सनी ने पोर्न इंडस्ट्री में पहला कदम करीब 19 साल की उम्र में रखा। उन्होंने सबसे पहले एक लेस्बियन परफॉर्मेंस दिया था। सेक्शुअलिटी और पर्सनल लाइफ को लेकर सनी की फ्रैंकनेस और ओपननेस ने लोगों का दिल जीता।