sunnyleone

इन दिनों सनी लियोनी का न्यूड कपल फोटोशूट काफी चर्चा में है. ये फोटोशूट किसी और के साथ नहीं बल्कि उनके पति डेनियल वेबर के साथ है.

Hot and sizzling Sunny Leone, Daniel Weber, Sunny and Daniel nude photoshoot for PETA, Vegan Clothing

सनी और डेनियल का ये फोटोशूट जानवरों की सुरक्षा और संरक्षण के लिए काम करने वाली संस्था ‘पेटा’ यानी पीपल ऑफ द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल के लिए कराया गया है.

डेनियल ने इंस्टाग्राम पर पेटा के कैंपेन के लिए करवाया गए इस शूट की तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है, इंक नॉट मिंक, पेटा के लेटेस्ट कैंपेन के लिए मुझे और सनी को चुनने के लिए बहुत धन्यवाद और  कभी खत्म ना होने वाले इस मिशन की आवाज बनाने के लिए.

Hot and sizzling Sunny Leone, Daniel Weber, Sunny and Daniel nude photoshoot for PETA, Vegan Clothing

इस कैंपेन का उद्देश्य वेगन क्लोदिंग आइटम्स को बढ़ावा देना है.

सनी और डेनि‍यल एक रोमांटिक कपल हैं. दोनों एक-दूसरे के इतने करीब हैं कि शादी के इतने सालों बाद भी उनका रोमांस का अंदाज एक नए कपल जैसा नजर आता है. सनी लियोन और डेनियल वेबर बिजनेस पार्टनर भी हैं.

Hot and sizzling Sunny Leone, Daniel Weber, Sunny and Daniel nude photoshoot for PETA, Vegan Clothing

एक इंटरव्यू में डेनियल ने सनी के पोर्न स्टार होने के सवाल पर कहा था, ‘इंडिया में एडल्ट फिल्म में काम करने को अच्छा नहीं माना जाता.  मगर मैं सनी से बहुत प्यार करता हूं.

Hot and sizzling Sunny Leone, Daniel Weber, Sunny and Daniel nude photoshoot for PETA, Vegan Clothing

डेनियल ने कहा था कि उन्हें पोर्न स्टार होने पर कोई अफसोस नहीं है और न ही उन्हें एक पोर्न स्टार का पति कहलाने में कोई परेशानी नहीं है.  सनी लियोन के पति भी बतौर पोर्न स्टार काम कर चुके हैं.