sunny-leone-

एक्ट्रेस सनी लियोनी ऐतिहासिक फिल्म वीरामादेवी से तमिल फिल्मों में डेब्यू करने वाली हैं. 10 फरवरी को सनी चैन्नई में एक इवेंट में हिस्सा लेने वाली थीं, लेकिन उसके पहले एक सामाजिक कार्यकर्ता एमी ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करवा दी.

अपनी याचिका में शिकायतकर्ता ने सनी पर पोर्नोग्राफी प्रमोट करने का आरोप लगाया है, जो देश के कानून के खिलाफ है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, एमी ने शिकायत में यह भी लिखा है कि यह देश की सभ्यता को नष्ट कर देगी.

फिल्मों की बात करें तो सनी फिल्म ‘तेरा इंतजार’ में अरबाज खान के साथ नजर आई थीं. फिलहाल वो अपनी तमिल फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं. शूटिंग चैन्नई में इस महीने से शुरू हुई है. सनी फिल्म में रानी के रोल में हैं. फिल्म के लिए उन्होंने तलवारबाजी और घुड़सवारी भी सीखी.