नई दिल्ली : राष्ट्रगान के सम्मान के विषय में विचार करने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने ये फैसला सुनाया है कि अब से सार्वजानिक जगह पर या कहीं पर भी राष्ट्रगान के सम्मान में सभी को खड़े होना अनिवार्य नहीं है। सुप्रीम कोर्ट का फैसला देश के आम लोगों के अलावा बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। सभी सेलेब्रिटीज़ इस विषय पर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया भी ज़ाहिर कर रहे हैं। इसी मुद्दे पर सनी लियॉन ने भी अपनी प्रतिक्रिया ज़ाहिर करते हुए सनसनी फैला दी है। सनी लियॉन ने बताया कि ”मुझे लगता है देशभक्ति की फीलिंग आपके दिल से निकलनी चाहिये। सुप्रीम कोर्ट का जो भी फैसला हो, मेरा मानना है राष्ट्रगान बजते वक्त आपको ज़रूर खड़ा होना चाहिए,मै भी हमेशा खड़ी होती हूं।
सनी लियॉन के बयान को सपोर्ट करते हुए अरबाज खान ने भी सोशल मीडिया में अपनी प्रतिक्रिया ज़ाहिर की है। अरबाज खान ने ट्वीट किया कि ” सुप्रीम कोर्ट ने भले ही नेशनल एंथम के सम्मान पर खड़े होना ज़रूरी नहीं बताया है मगर मेरे लिए ये देशभक्ति है ,मै हमेशा ही राष्ट्रगान के सम्मान में खड़े होता हूँ और आगे में भी होता ही रहूंगा। बता दें कि अरबाज खान का सनी को सपोर्ट करने का एक मकसद ये भी है कि सनी लियॉन के साथ उनकी फिल्म ‘तेरा इंतेज़ार’ आ रही है जिसके चलते अरबाज नहीं चाहते कि सनी के किसी भी बयान का असर फिल्म पर पड़े।
राष्ट्रगान के विषय में सिंगर सोनू निगम की राय सभी से अलग है। सोनू निगम ने भी अपनी प्रतिक्रिया ज़ाहिर करते हुए बताया कि यह हमारे लिए सम्मान की चीज है। इसे आप रेस्टोरेंट, मूवी हॉल में बजाकर छोटा ना करिए। मैं अपने मां-बाप को वहां ले जाऊंगा जहां उनकी इज्जत होगी। मेरे हिसाब से थिएटर में राष्ट्रीय गान बजना ही नहीं चाहिए और अगर बज रहा है तो वहां मौजूद हर शख्स को खड़े होना ज़रूरी हो।
सार्वजानिक स्थानों पर राष्ट्रगान के बजने और उनके सम्मान में खड़े होने को लेकर इंडस्ट्री के तमाम दिग्गज हस्तियों ने भी सोशल मीडिया में अपनी राय ज़ाहिर की।
we have so many identities but when we stand up for our national anthem with love n reverence in that precious moment we are only Indians
— Javed Akhtar (@Javedakhtarjadu) October 25, 2017
‘Where’ d National Anthem shud play is another matter; but whenever or wherever it is played- GET UP & Respect it. From d Heart- Not Sleeve!
— Adnan Sami (@AdnanSamiLive) October 25, 2017
In my opinion whn ppl can stand in long queues 4 overpriced popcorn & samosas shouldn't have issues standing 52seconds 4 #NationalAnthem ??
— Madhur Bhandarkar (@imbhandarkar) October 25, 2017