मुंबई : बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी बोल्ड इमेज के चलते सुखियां बटोरने वाली एक्ट्रेस सनी लियॉन इस समय अपने काम से ब्रेक लेकर पति डेनियल और बेटी निशा के साथ हॉलिडे मना रही हैं। इसी बीच सनी लियॉन ने अपनी गोद ली हुई बेटी निशा कौर का बर्थडे भी सेलिब्रेट किया। अपनी बेटी के पहले बर्थडे सेलिब्रेशन को धमाकेदार और यादगार बनाने के लिए सनी ने कोई कसर नहीं छोड़ी। सनी लियॉन अपने पति के साथ एरिजोना में हैं और वहीं पर वो अपने पति और बेटी के साथ क़्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं।
आपको बता दें कि पूर्व पोर्न स्टार सनी लियॉन ने मुंबई से एक अनाथ बच्ची को गोद लिया था। जिसका नाम उन्होंने निशा कौर वेबर रखा था। उसके बाद से ही सनी लियॉन अक्सर ही अपनी बेटी के साथ कई बार देखी गयी हैं। सनी लियॉन अपनी बेटी की तस्वीरें भी सोशल मीडिया में पोस्ट करती रहती हैं। सनी लियॉन ने बताया था कि वो और उनके पति डेनियल निशा को गोद लेकर काफी खुश हैं। हम हर बार यही कोशिश करते हैं कि अपनी बेटी का पूरा ख्याल रख सके और उससे सारी खुशियां दे सकें।
आपको बता दें कि सनी लियॉन के गोद लेने से पहले लगभग 11 सेलेब्रिटीज़ इस बच्ची को गोद लेने से इंकार कर चुके थे। ऑर्फनेज के हेड ने बताया था कि अक्सर ही कई बड़े-बड़े सेलेब्रिटीज़ यहाँ बच्चे गोद लेने आते थे मगर निशा के काले रंग को देखते हुए वो सभी उसे अडॉप्ट करने से कतराते थे। मगर जब सनी ने इस बच्ची को देखा तो उन्होंने खुद इस बच्ची को गोद लेने की उत्सुकता दिखाई थी।
बता दें कि सनी लियॉन अपनी बोल्ड आइटम डांस के लिए इंडस्ट्री में फेमस हैं। पिछले दिनों संजय दत्त की फिल्म ‘भूमि’ में भी उनका बोल्ड आइटम नंबर ‘ट्रिप्पी-ट्रिप्पी’ काफी पसंद किया गया था।
बहुत जल्द सनी लियॉन अरबाज खान के साथ भी फिल्म ‘तेरा इंतज़ार’ में भी नज़र आने वाली हैं।