मुंबई : बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी एक अलग और मजबूत पहचान बना चुकी सनी लियॉन अब फैशन वर्ल्ड में भी अपना सिक्का ज़माने की फिराक में लगी हैं। वैसे तो सनी का फैशन सेंस कमाल का है पर पिछले दिनों सनी ने अपनी एक ऐसी तस्वीर पोस्ट की है जिसकी वजह से अब पूरी इंडस्ट्री ही सनी लियॉन के ड्रेसिंग स्टाइल की कायल हो गयी है।
आपको बता दें कि पूर्व पोर्न स्टार सनी लियॉन ने अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया में साझा की है जिसमें वो ब्लैक रंग की बैकलेस ड्रेस में बेहद खूबसूरत नज़र आ रही हैं। सनी की इस ड्रेसिंग स्टाइल को फैशन वर्ल्ड में भी काफी सरहाना मिल रही है। आपको बता दें कि फैशन डिज़ाइनर के मुताबिक़ बैकलेस ड्रेस पहनना सबके बस की बात ही नहीं।
ऐसी ड्रेस आप पर तभी जंच सकती है जब आप इससे ठीक तरह से कैरी करे और जिस तरह से सनी इस बैकलेस गाउन में नज़र आ रही हैं उससे इस बात का अंदाजा साफ़ लगाया जा सकता है कि बहुत जल्द इंडस्ट्री को एक नया फैशन आइकॉन मिलने वाला है।
आपको बता दें कि इंडस्ट्री में इतना लम्बा वक़्त बिताने के बाद भी सनी अपनी बोल्ड इमेज से पीछा नहीं छुड़ा पा रही हैं। पिछले दिनों ही सनी के एक पोस्टर का गुजरात में भी काफी विरोध हुआ था। कई जगहों पर आज भी सनी लियॉन को अपने पास्ट की वजह से जाना जाता है। पर सनी का मानना है कि वो अब परवाह ही नहीं करती कि कौन क्या बोलता है ? मै तो बस अपना काम पर ही फोकस करना चाहती हूँ।
फिल्म जिस्म 2 से बॉलीवुड में कदम रखने वाली सनी लियॉन अब तक कई फिल्मों और आइटम सांग में काम कर चुकी हैं। अभी हाल ही में फिल्म ‘भूमि’ में सनी का आइटम सांग ‘ट्रिपी-ट्रिपी’ काफी पॉपुलर हुआ था। बहुत जल्द सनी लियॉन अरबाज खान के साथ फिल्म ‘तेरा इंतज़ार’ में नज़र आएँगी।
इसके अलावा सनी लियॉन एमटीवी के रियल्टी शो ‘स्प्लिट्सविला’ में भी नज़र आ रही हैं। आपको बता दें कि सनी लियॉन और उनके पति डेनियल वेबर ने मिलकर एक बच्ची को भी गोद लिया है और सनी उस बच्ची को बेहद प्यार भी करती हैं।