मुंबई : दुनिया के कई देशों में इस समय हैलोवीन का खुमार छाया हुआ है। जिसे देखो हैलोवीन की ही धुन में रमा हुआ है। हॉलीवुड से शुरू होता हुआ ये दिलचस्प बुखार बॉलीवुड को भी अपनी चपेट में ले रहा है। हैलोवीन के इस ख़ास मौके पर दुनिया भर की एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लोग इस दिन भूत के गेटअप में अपनी कई अतरंगी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया में शेयर करते हैं। इसी बार इस ख़ास बुखार की नयी रोगी बॉलीवुड की बोल्ड एक्ट्रेस सनी लियॉन हो गयी हैं। इस मौके पर सनी लियॉन ने सुपरवुमेन के गेटअप में अपनी वीडियोस शेयर करके सभी को हैरत में डाल दिया है। वैसे सनी के इस लुक को काफी पसंद भी किया जा रहा है।
बता दें कि हर साल 31 अक्टूबर के दिन दुनिया भर के लोग भूत के गेटअप में अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया में अपलोड करके इसे सेलिब्रेट करते हैं।हैलोवीन की धूम ज्यादातर आयरलैंड, अमेरिका, कनाडा, इंग्लैंड, न्यूज़ीलैंड, और ऑस्ट्रेलिया में देखी जाती है लेकिन अब हैलोवीन सेलिब्रेशन में इंडिया भी पीछे नहीं है।
इस बार सनी लियॉन ने भी इस खास मौके को सेलिब्रेट करने के मकसद से सुपरवुमेन के गेटअप में अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया में शेयर की। सनी लियोनी ने सभी को हैलोवीन की शुभकामनाएं दी हैं। सनी लियोनी ने आगे यह भी लिखा है कि अब किसी को भी डरने की जरूरत नहीं है सुपरवुमेन आपकी रक्षा करने के लिए मौजूद है।
इस मौके पर सनी लियॉन ने एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमे वो सुपरवुमेन के गेटअप में भी काफी कातिलाना लग रही हैं। फैंस भी उनके इस लुक को काफी पसंद कर रहे हैं। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि शेयर होते के कुछ मिनटों बाद ही ये वीडियो सोशल मीडिया में तेज़ी से वायरल होने लगा।
इस वीडियो में सनी लियॉन हैलोवीन की बधाई देते हुए अपने फैंस से कहती हुई नज़र आ रही हैं कि अब किसी को भी डरने की ज़रूरत नहीं है क्योंकि सुपरवुमेन(सनी लियॉन) आपकी सुरक्षा के लिए आपके पास हैं। अब भला सनी लियॉन ही जिसकी सुरक्षा करने को तैयार हों तो दुनिया का हर इंसान सिर्फ यही विश करेगा कि ‘भगवान मेरे ऊपर ही संकट बनाना’ ताकि सनी जल्द से जल्द हमारी रक्षा करने आ सकें।