मुंबई : हमारे संजू बाबा यानी कि बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त जेल से रिहा होने के बाद फिल्म ‘भूमि’ से अपनी ज़ोरदार वापसी करने की तैयारी कर रहे हैं। इस फिल्म में बोल्ड एक्ट्रेस सनी लिओनी ने भी एक स्पेशल आइटम सांग किया है।संजय दत्त की फिल्म भूमि में सनी पर फिल्माया गया सांग ट्रिपी-ट्रिपी को देशभर के दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है और सोशल मीडिया पर भी सनी का ये न्यू सांग हिट हो गया है।पर जब एक्टर संजय दत्त ने ये सांग देखा तो उनके होश उड़ गए। डेक्कन क्रॉनिकल की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म के लीड एक्टर संजय दत्त को लगता है कि सनी लियोनी का यह गाना काफी बोल्ड और वल्गर है और इस फिल्म की कहानी के लिहाज से ये विपरीत लग रहा है। इस वजह से संजय दत्त ने फिल्म के निर्माताओं से इस सांग को ट्रिम करने की मांग रखी है।आपको बता दें कि एक समय ऐसा भी था जब संजय दत्त एक वाइल्ड चाइल्ड हुआ करते थे लेकिन ऐसा लगता है कि उनकी जेल की यात्रा ने उन्हें ज़िन्दगी जीने का सलीखा सिखा दिया है और उन्हें मिली सजा ने उन्हें काफी विनम्र शख्स बना दिया है।फिल्म भूमि के बाकीसांग्स के मुकाबले इस सांग को दर्शको ने अधिक पसंद किया है। अब इसे सनी की बोल्डनेस कहे या फिर सनी की पॉपुलरटी। इस गाने को जिस तरह का रिस्पॉन्स मिला है सनी लियोनी भी उससे काफी खुश हैं लेकिन संजू बाबा चाहते हैं या तो इस सांग को ट्रिम कर दिया जाए या फिर इस सांग को फिल्म से ही हटा दिया जाए।
संजय दत्त की अपकमिंग फिल्म भूमि में अदिति राव हैदरी और सिद्धांत भी अहम किरदार निभाते नज़र आयेंगे। इस फिल्म में संजय दत्त अदिति के पिता की भूमिका में नज़र आयेंगे। फिल्म भूमि 22 सितम्बर को रिलीज़ होगी।
पर सनी के साथ संजय की नाराजगी के ऐसे भी कयास लगाए जा रहे हैं कि अपनी बीती ज़िन्दगी को भुला कर संजय एक फैमिली मैन बन गए हैं इसलिए उन्होंने निर्णय लिया है कि वो उन्हीं फिल्मों में काम करेंगे जो फैमिली ऑडियंस के लिए उपयुक्त होंगी। एक्टर के पत्नी मान्यता से 6 साल के ट्विंस इकरा और शहरान हैं। वहीं पहली शादी से दत्त की 29 साल की बेटी त्रिशाला हैं जो अमेरिका में रहती हैं।आपको बता दें कि संजय दत्त की पत्नी मान्यता दत्त भी अपनी कुछ बोल्ड तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वक्त से शेयर करती आ रही हैं। वहीं उनकी इन तस्वीरों को कई पॉजीटिव रिएक्शन भी मिले हैं। मान्यता के फैंस को भी उनका ये अवतार बेहद पसंद आया है। पर मान्यता का ये न्यू अवतार संजय के न्यू अवतार को रास नहीं आ रहा है।मिड-डे की रिपोर्ट के अनुसार संजय के कुछ फ्रेंड्स ने संजय को बताया कि मान्यता की ये तस्वीरों को लेकर रिपोर्ट्स आ रही हैं कि मान्यता अपनी तस्वीरें शेयर कर फिल्म मेकर्स को अटेंशन दे रही हैं। जुड़वा बच्चों की माँ मान्यता भी फिल्मों में अपने करियर बनाने के बारे में सोच रही हैं।
पर संजय दत्त अपनी फैमिली की किसी भी लड़की को बॉलीवुड में करियर बनाने की इजाजत नहीं देना चाहते। इससे पहले भी पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार संजय ने अपनी बेटी त्रिशाला को लेकर बताया था कि, ‘त्रिशाला एक्ट्रेस बना चाहती थी और मैं उसके पैर तोड़ना चाहता था।’ अब इसे संजय का दोहरापन कहे या फिर फ़िल्मी दुनिया के काले अंधरे से अपनी फैमली को बचाने की कोशिश ये तो यकीन से नहीं कहा जा सकता है।