नई दिल्ली : लोगों के दिन की शुरुआत ज्यादातर चाय पीने से होती है। ग्रीन टी पीने का चलन इन दिनों लोगों में काफी बढ़ गया है। इस बात से क्या आप वाकीफ हैं कि लौंग वाली चाय पीने के भी कई फायदे होते हैं।
आप सबने अदरक ब्लैक और लेमन टी पी होगी लेकिन क्या आपने कभी लौंग वाली चाय पीकर देखी है? अगर आप ने नहीं पी तो आपको भी एक बार इसका सेवन जरूर करना चाहिए इसे पीने से सेहत को काफी फायदा होता है। हमारी शरीर के लिए लौंग वाली चाय एक औषधि का काम करती है।
लौंग वाली चाय पीने के फायदे
1 पेट संबंधी परेशानी से अगर आप भी जुझते हैं तो लौंग वाली चाय आपके लिए फायदेमंद होगी इसे पीने से एसिडिटी और पेट दर्द जैसी परेशानी दूर होती है।
2 लौंग वाली चाय का नियमित रूप से सेवन करें ऐसा करने से स्किन से जुड़ी कई तरह की प्रॉब्लम दूर होती है।
3 इम्यूनिटी को अगरआप भी बढ़ाना चाहते हैं तो लौंग वाली चाय का सेवन करें क्योंकि इसमें मैग्नीशियम पाया जाता है।