भारत की स्टीपलचेज एथलीट सुधा सिंह का नाम लंदन में शुक्रवार से शुरू होने वाली वर्ल्ड चैम्पियनशिप में भाग लेने वाले भारतीय खिलाड़ियों की सूची से हटा दिया गया।
सुधा का नाम शनिवार को एथलेटिक्स महासंघों के अंतराष्ट्रीय संघ (आईएएएफ) द्वारा जारी की गयी प्रविष्टि सूची में था। वह उन तीन एथलीटों में शामिल थीं जिन्हें भुवनेश्वर में हाल में हुई एशियाई चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने के बावजूद एएफआई द्वारा चुनी गयी मूल 24 सदस्यों की टीम में नहीं रखा गया था।
उनका नाम आईएएएफ की आज अपडेट की गयी सूची में एएफआई ने विश्व संस्था को लिखा कि सुधा भारतीय टीम का हिस्सा न होने के बाद हटाया गया। एशियाई चैम्पियनशिप के विजेता विश्व प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई करते हैं लेकिन आईएएएफ के नियमों में स्पष्ट रूप से बताया गया है कि राष्ट्रीय महासंघ के पास अधिकार होता है कि वह महाद्वीपीय प्रतियोगिता के स्वर्ण पदकधारियों को इसमें नहीं भेजे।
कल उप राष्ट्रीय कोच राधाकृष्णन नायर ने लंदन से कहा कि सुधा इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में भाग नहीं ले सकती। जब उनसे पूछा गया कि क्या सुधा विश्व चैम्पियनिशप की 3000 मीटर स्टीपलचेज प्रतियोगिता में भाग लेंगी तो उन्होंने कहा, ‘नहीं, वह विश्व चैम्पियनशिप में भाग नहीं लेंगी।’