पश्चिमी असम के कोकराझार जिले में ऑल बोडो माइनॉरिटी स्टूडेंट्स यूनियन (एबीएमएसयू) के अध्यक्ष और जिले में लोकप्रिय नेता लफीक उल इस्लाम अहमद की मंगलवार को अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी।
पुलिस अधीक्षक राजेन सिंह ने कहा कि अहमद कोकराझार शहर के तितागुरी बाजार की एक दुकान से टाइल खरीदने गए थे, तभी बाइक सवार हमलावरों ने एके 47 राइफल से उन पर गोलियां चला दी। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई जबकि दुकानदार गंभीर रूप से घायल हो गया, पुलिस को घटनास्थल से एके 47 के तीन खाली कारतूस मिले हैं।
कोकराझार और इसके नजदीक निचले असम के कुछ जिलों में तनाव व्याप्त हो गया है और प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतर आए हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर कुछ स्थानों पर तनावपूर्ण हालत की खबर है। एबीएमएसयू ने हत्या के विरोध में बेमियादी बंद की घोषणा की है और अपराधियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की है। हत्या के बाद निचले असम के सभी जिलों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
असम के पुलिस महानिदेशक मुकेश सहाय ने कहा, ‘‘अपराधियों को पकड़ने के लिए जांच चल रही है। मैं पहले ही एक आईजी से मौके पर जाने को कह चुका हूं और कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए वहां पर अतिरिक्त बल भेजे हैं।’’ सहाय ने कहा कि वह स्थिति को देखने और हमलावरों को पकड़ने के लिए जांच में तेजी लाने के लिए बुधवार रात खुद घटनास्थल जाएंगे।