पाली, राजस्थान के पाली से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है . यहाँ एक बावड़ी से अचानक आवाएं सुनाई देने लगीं. लोगों को लगा कि उसमें भूतों का वास हो गया है. इससे लोगों में डर का माहौल था. बावड़ी से आ रही आवाजों से लोगों में इस कदर खौफ था कि कोई भी पुरानी बावड़ी के पास जाने की हिम्मत नहीं कर रहा था. बुधवार को जब ज्यादा आवाजें गूंजने लगी तो गांव के लोग हिम्मत करके बावड़ी के पास गए. इसके बाद सीढ़ियों से कुछ लोग अंदर गए तो नज़ारा देखकर आवाक रह गये. दरअसल एक ऊंट पानी की तलाश में बावड़ी में गिर गया था.
उसके बाद गांव के लोगों ने ऊंट पालने वाले रेबारी लोगों को सूचना दी, लेकिन कोई भी ऊंट लेने नहीं आया. तब गांव के लोगों ने स्थानीय प्रशासन को सूचना दी, हालांकि फिर भी ऊंट की सुध लेने के लिए प्रशासन से कोई नहीं आया.
उसके बाद गांव वालों ने खुद ही अपने पैसे से क्रेन मंगवाई और ऊँट को बाहर निकाला.फिलहाल कोई भी ऊंट मालिक लेने नहीं आया है, तो गांव वाले ही इसकी देखभाल कर रहे हैं. ऊंचाई से गिरने की वजह से ऊंट को काफी चोट भी लगी है.