अनंतनाग : एक ओर जहां पूरा देश ईद के जश्न में डूबा हुआ है तो वहीं जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में इस त्योहार के दिन भी पत्थरबाजी की गयी। ईद की नमाज के बाद लोगों ने सीआरपीएफ के कैंप को निशाना बनाते हुए जवानों पर पत्थरबाजी कर दी।
अनंतनाग की जंगलातमंडी में लोगों की इस हरकत के बाद सुरक्षाबलों को आंसू गैस छोड़नी पड़ गई। पत्थरबाज वहां पर मूसा के समर्थन में नारे लगाते हुए जवानों पर हमला कर रहे थे।
आपको बता दें कि नौहट्टा में मस्जिद में सुरक्षा के लिए तैनात डीएसपी मोहम्मद अयूब पंडित की लोगों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी थी। इस घटना के बाद से ही घाटी के हालात काफी बिगड़े हुए हैं।
इसके अलावा घाटी में कई दिनों से आतंकी गतिविधियों की खबरें भी सामने आ रही हैं। सेना पिछले कई दिनों से आतंकियों के खिलाफ कई ऑपरेशन को अंजाम दे रही है। बड़ी कार्रवाई करके सेना ने कई आतंकियों को मार गिराया है।