नई दिल्ली : साख और राख की लड़ाई वाली एशेज सीरीज़ के चौथे टेस्ट मैच को ड्रा कराकर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने एक नया ही इतिहास रच दिया है। इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में के चौथे दिन तक ऑस्ट्रेलिया की हार लगभग तय ही नज़र आ रही थी। मगर पांचवे दिन मैदान पर उतरे कंगारू कप्तान ने बेमिसाल नाबाद 102 रन की पारी खेलते हुए मैच को ड्रा करा दिया। ड्रा के समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 263 रन पर 4 विकेट रहा था।
हारा हुआ मैच ड्रा कराया ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने
आपको बता दें कि ज़ारी एशेज सीरीज़ के पिछले तीनो मैचों में जीत दर्ज करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने पहले ही सीरीज़ में अजेय बढ़त बना ली है। मगर चौथे टेस्ट मैच में अपनी साख बचाने के इरादे से मैदान में उतरी इंग्लैंड की टीम पूरे मैच में कंगारुओं पर हावी दिखाई दी। मैच के चौथे दिन के अंत तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 102 रन था। कंगारुओं की हार लगभग साफ नज़र आ रही थी। मगर पांचवे दिन पिच पर आये स्टीव स्मिथ ने विकेट के चारो ओर ऐसी दीवार बनाई जिसे इंग्लैंड के गेंदबाज भेद ही नहीं सके।
शतक बनाकर रच दिया इतिहास
स्टीव स्मिथ ने इस पारी में नाबाद 102 रन बनाते हुए इंग्लैंड के जीतने के सपने को एक बार फिर से चकनाचूर कर दिया। इस मैच में स्मिथ ने कुल 178 रन बनाये हैं। इसके साथ ही इस साल स्मिथ ने 76.76 की औसत से 1305 टेस्ट रन बनाये। इसकी बदौलत स्मिथ दुनिया के ऐसे पहले बल्लेबाज बन गए हैं जिसने लगातार 4 सालों तक 70 के औसत से 1000 से भी अधिक रन बनाये हैं।
बस दो कदम ही दूर हैं स्मिथ
इससे पहले स्मिथ ने साल 2014 में 81.85 औसत से 1146 रन,साल 2015 में 73.70 के औसत से 1474 रन और साल 2016 में 71.93 के औसत के साथ 1079 रन बनाये थे। इसके साथ ही साथ स्मिथ बतौर कप्तान भी टेस्ट मैचों में सर्वाधिक शतक लगाने की लिस्ट में तीसरे पायदान पर आ गए हैं। स्मिथ से ऊपर ग्रीम स्मिथ (25 शतक ) पहले और हमवतन रिकी पोंटिंग(19 शतक) ही हैं।