ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने भारत के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को चेतावनी दी है। बेंगलुरु टेस्ट में चोटिल होने के बाद ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुके स्टार्क ने कहा कि जब अश्विन ऑस्ट्रेलिया में खेलने आएंगे, तो वह उनके हेलमेट पर बाउंसर मारेंगे।
स्टार्क ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया डॉट कॉम से कहा- मैं अश्विन की सलाह मानने को तैयार हूं और उसके हेलमेट पर जहां बैज लगा होता है, गेंद मारूंगा।
फिलहाल स्टार्क पैर के फ्रैक्चर की वजह से ऑस्ट्रेलिया में बैठे वहीं से स्लेजिंग को आगे बढ़ा रहे हैं।
पूरा मामला जानें
इस विवाद की शुरुआत भी बेंगलुरु टेस्ट में स्टार्क ने ही की थी, जब वह अभिनव मुकुंद को बॉल डाल रहे थे, तो मुकुंद ने स्टार्क की एक बाउंसर पर तेजी से बैट घुमाया था, इससे गेंद बैट का बाहरी किनारा लेकर सीधे बाउंड्री लाइन के पार सीधे 6 रन के लिए गिरी थी।
इस पर स्टार्क ने मुकुंद को अपनी उंगली से माथे की ओर इशारा किया था। इसके बाद जब स्टार्क को अश्विन ने आउट किया, तो अश्विन ने अपने साथी खिलाड़ी का बदला लेने के लिए वही वाकया स्टार्क से साथ दोहराया था।
उस टेस्ट में जीत दर्ज कर भारत ने सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली थी। और अब स्टार्क ने अश्विन के इसी इशारे को जुबानी जंग में तब्दील करते हुए
मिशेल स्टार्क ने एक इंटरव्यू में कहा है कि,”सीरीज के शुरुआती पुणे टेस्ट में हार के बाद टीम इंडिया डर गई है। तभी वह जुबानी नोक-झोंक के जरिए ऑस्ट्रेलिया पर दबाव बनाने की कोशिश में है। युवा ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत में झगड़े की तलाश में नहीं गई थी, लेकिन पुणे में नाटकीय परिणाम के बाद लगातार हमारा अपमान किया गया।