ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच चल रही सीरीज से मिचेल स्टार्क पेअर में फ्रैक्चर की वजह से बाहर हो गयें हैं और इस तेज़ गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क इस साल इंग्लैंड में होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में वापसी करने के लिए ध्यान केन्द्रित कर रहे हैं।
मिचेल स्टार्क ने कहा 18 महीने पहले भी उनको न्यूज़ीलैंड के खिलाफ एडिलेड में खेले गए डे नाईट टेस्ट के बाद पैर में फ्रैक्चर होने की वजह से उन्हें अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से लगभग एक साल तक बाहर होना पड़ा था।
स्टार्क ने बताया कि , ‘यह चौथी बार है जब उनके साथ ऐसा हुआ है, इससे पहले मैं समान स्थिति से तीन बार गुजर चुका हूं, यह फ्रेकचर विस्थापित नहीं है, इसलिए मुझे बूट की ज़रुरत नहीं है, लेकिन इंग्लैंड में इस साल आयोजित होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में मैं निश्चित रूप से वापसी के लिए अपना ध्यान केन्द्रित कर रहा हूं। ‘
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम इस समय भारतीय दौरे पर है। दोनों ही टीमें सीरीज में 1-1 से बराबरी पर बनी हुई हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का आखिरी और चौथा टेस्ट मैच 25 मार्च से धर्मशाला में खेला जाएगा।