मुंबई, मुंबई के परेल और एलफिंस्टन रेलवे स्टेशन के बीच पुराने फुटओवर ब्रिज पर शुक्रवार सुबह एक बड़ा हादसा हुआ. ये ब्रिज 106 साल पुराना बताया जा रहा है. सूत्रों के अनुसार ओवर ब्रिज पर फिसलन थी. रेलिंग का एक हिस्सा टूटने से ये हादसा हुआ. इस हादसे में अब तक 22 लोगों के मरने की और 35 लोगों से ज्यादा के घायल होने की खबर है. घायलों को KEM अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
KEM अस्पताल में A निगेटिव, B निगेटिव, AB निगेटिव खून की कमी है.मुंबई पुलिस ने लोगों से मदद की अपील की है. महाराष्ट्र के मंत्री विनोद तावड़े ने मुंबई में मची भगदड़ में मृतकों के परिजन को 5-5 लाख रुपए के मुआवजे का ऐलान किया है. रेलमंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि अगर जरूरत आती है ऐसे ब्रिज को और भी चौड़ा किया जाएगा.साथ ही उन्होंने हादसे की जांच के भी आदेश दिए हैं.उन्होंने कहा कि वेस्टर्न रेलवे के अफसर जांच करेंगे. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने हादसे पर दुख जताया है.
रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने हादसे पर दुख जताया है, हादसे की जांच के आदेश दे दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि अफवाह के चलते भगदड़ मची थी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि रेलमंत्री पीयूष गोयल इस हादसे पर नज़र बनाए हुए हैं.
My deepest condolences to all those who have lost their lives due to the stampede in Mumbai. Prayers with those who are injured.
— Narendra Modi (@narendramodi) September 29, 2017
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने हादसे पर दुख जताया है.
https://twitter.com/rashtrapatibhvn/status/91366671389968793
हादसे के बाद बीएमसी की ओर से हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं. ये नंबर हैं – 24136051, 24107020, 24131419