वर्णिका कुंडू के साथ हुए छेड़छाड़ के मामले में आरोपी विकास बराला और उसके दोस्त आशीष को कोर्ट से झटका मिला है। कोर्ट ने विकास बराला और उसके दोस्त की जमानत की याचिका को खारिज को मंगलवार को कोर्ट ने खारिज कर दिया। बता दें कि इस मामले में शुक्रवार को डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में जमानत की याचिका दायर हुई थी। बता दें कि विकास बराला हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष सुभाष बराला का बेटा है।

विकास बराला और उसके दोस्त आशीष को अभी जेल में ही रहना होगा। कोर्ट ने इस अपील को मंजूर करते हुए मंगलवार को जवाब दायर करने को कहा था। दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद जमानत याचिका खारिज कर दी गई।

सुभाष बराला के बेटे विकास बराला और उसके दोस्त आशीष पर चंडीगढ़ के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी वीएस कुंडू की बेटी वर्णिका कुंडू का पीछा करने और अपहरण की कोशिश का आरोप है।

आपको बताते चले कि इससे पहले पुलिस ने पांच जगहों से सीसीटीवी फुटेज हासिल करने का दावा किया है। इसमें एक फुटेज एक कार का एसयूवी द्वारा पीछा करना दिख रहा है। ग्यारह सेकेंड के फुटेज में वाहन में बैठे लोगों या वाहन के नंबर स्पष्ट रूप से नहीं दिख रहे हैं। पुलिस का ये भी कहना था कि 9 जगह पर लगे सीसीटीवी कैमरों में से 5 सीसीटीवी कैमरे खराब थे और बाकी 4 सीसीटीवी कैमरों में कुछ खास रिकॉर्ड नहीं हुआ। इस केस में सीसीटीवी फुटेज अहम साबित हो सकते हैं।

इसके साथ ही विपक्ष ने इस मामले की जांच सीबीआई या हाई कोर्ट के वर्तमान न्यायाधीश से कराने की मांग की है। आईएनएलडी, कांग्रेस और भाजपा सहित विपक्षी दलों ने चंडीगढ़ पुलिस पर बीजेपी के दबाव में काम करने के आरोप लगाए।

वहीं बताते चले कि आईएनएलडी के प्रमुख अशोक अरोड़ा ने कहा कि स्पष्ट है कि पुलिस बीजेपी के दबाव में काम कर रही है। आरोपियों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है। हम सीबीआई या हाई कोर्ट के वर्तमान न्यायाधीश से जांच कराने की मांग करते हैं।