चंडीगढ़ में हुए वर्णिका कुंडू के साथ हुए छेड़छाड़ के मामले में सेक्टर-26 थाना पुलिस ने आरोपी विकास बराला और उसके दोस्त आशीष के खिलाफ गिरफ्तारी के 42वें दिन में चार्जशीट दाखिल कर दी। पुलिस ने 300 पेज की चार्जशीट दायर की है। इस चार्जशीट में पुलिस ने 40 गवाह बनाए हैं।
पुलिस ने दोनों के खिलाफ 341, 354D, 365, 511, 34 आईपीसी और 185 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चार्जशीट दाखिल की है। बचाव पक्ष को चार्जशीट की कॉपी सप्लाई करने के बाद अगली सुनवाई पर केस का ट्रायल शुरू हो सकता है।
पुलिस की ओर से बनाए गए 40 गवाह में शिकायतकर्ता और उसके पिता के अलावा दोनों आरोपियों को चंडीगढ़ की हाउसिंग बोर्ड लाइट प्वाइंट पर पकड़ने वाले पीसीआर कर्मियों के हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल भी शामिल हैं।
बताते चलें कि वर्णिका कुंडू के साथ हुए छेड़छाड़ के मामले में कोर्ट ने विकास बराला और उसके दोस्त की जमानत की याचिका को खारिजकर दिया था। बता दें कि इस मामले में शुक्रवार को डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में जमानत की याचिका दायर हुई थी। बता दें कि विकास बराला हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष सुभाष बराला का बेटा है