ssc

नई दिल्ली: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (एसएससी) ने नोटिफिकेशन जारी कर कई रिक्त पड़े पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. आज हम आपको अपनी खबर के माध्यम से इस बात की जानकारी देंगे कि कुल पदों की संख्या, पद का विवरण, कैसे करें आवेदन आदि अहम जानकारी मिलेगी. इच्छुक उम्मीदवार SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. कुल पदों की संख्या 1123 है. नोटिफिकेशन में दिल्ली पुलिस में एसआई के 123 पद समेत सेंट्रल आ़र्म्ड पुलिस फोर्स और सीआईएसएफ में एएसआई के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. बता दें कि कुछ पद एसएसबी, आईटीबीपी, बीएसएफ में भी भरे जाएंगे. इन पदों पर आवेदन की अंतिम तारीख 13 अप्रैल 2018 है.

ऐसे कर सकते हैं आवेदन:

स्टेप 1: इच्छुक उम्मीदवार को सबसे पहले स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाना होगा.
स्टेप 2: यहां होम पेज पर आपको दिख रहे Apply टैब पर क्लिक करना होगा.
स्टेप 3: अब एक छोटा विंडो खुलेगा। यहां सीएपीएफ के लिंक पर क्लिक करें और फिर दिए गए अप्लाई के ऑप्शन पर क्लिक कर अप्लाई करें.
स्टेप 4: इसके बाद एक नई विंडो ओपन होगी. यहां क्लिक कर अपनी रजिस्ट्रेशन डिटेल्स भरें.
स्टेप 5: इसके बाद ऑफलाइन चालान या एसबीआई चालान भरें.
स्टेप 6: पेमेंट सब्मिशन का काम पूरा होने के बाद अपना अप्लीकेशन स्टेटस चेक कर सकते हैं