बॉलीवुड की ‘चांदनी’ श्रीदेवी अपनी अंतिम यात्रा पर निकल चुकी हैं. दोपहर करीब दो बजे श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को सफेद फूलों से सजे ट्रक में रखकर अंतिम सफर ले जाया गया. उनका अंतिम संस्कार दोपहर करीब 3.30 बजे विले पार्ले के पवन हंस श्मशान गृह में किया जाएगा.
श्रीदेवी को मुंबई पुलिस की तरफ से राजकीय सम्मान दिया गया. सफेद फूलों से सजे ट्रक पर बोनी कपूर, अर्जुन कपूर समेत पूरा परिवार मौजूद है. ट्रक के पीछे कई बॉलीवुड सितारे और हजारों की भीड़ चल रही है. श्रीदेवी का पार्थिव शरीर तिरंगे में लिपटा हुआ है.
बुधवार सुबह 9.30 बजे से ही मुंबई के सेलिब्रेशन क्लब में श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए रखा गया था, जहां कई बॉलीवुड सितारों समेत आम लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी.
Mumbai: Mortal remains of #Sridevi to be cremated with state honours. pic.twitter.com/OC64HUt2rv
— ANI (@ANI) February 28, 2018
Mumbai: Mortal remains of #Sridevi being taken for cremation pic.twitter.com/iHwov0Z5FG
— ANI (@ANI) February 28, 2018
गौरतलब है कि बीते शनिवार को दुबई में श्रीदेवी का निधन बाथटब में डूबने (एक्सीडेंटल मौत) के कारण हुआ था. मंगलवार देर रात से ही पार्थिव शरीर को श्रीदेवी के लोखंडवाला स्थित घर ग्रीन एकर्स में रखा गया था. श्रीदेवी का पार्थिव शरीर मंगलवार देर रात मुंबई पहुंचा.