श्रीलंका सरकार ने श्रीलंका के खिलाड़ियों को अल्टीमेटम दिया है। श्रीलंका सरकार का कहना है कि अगर तीन महीने के अंदर खिलाड़ी फिट नहीं पाए गए तो वो टीम से बाहर रहने के लिए तैयार रहें।
जिम्बाव्बे से श्रीलंका की होने वाली सीरीज के लिए टीम के ज्यादातर खिलाड़ी अनफिट पाए गए हैं। जिस कारण श्रीलंका के खेल मंत्री दयाश्री जयासेकरा ने कहा है कि, ‘किसी भी खिलाड़ी की भी फिटनेस संतोषजनक स्तर तक नहीं दिखी।’
जयासेकरा ने कहा कि टीम में चुने गए 13 खिलाड़ियों में से किसी भी सदस्य का फिटनेस स्तर अंतर्राष्टीय स्तर के आसपास भी नहीं है। खिलाड़ियों की कमजोर फिटनेस के कारण उनमें चोटिल होने की शिकायतें भी बढ़ रही हैं। लंकाई टीम के सिर्फ दो खिलाड़ियों दुष्मांथा चमीरा और लाहिरु मदुशंका को फिटनेस जांच में अच्छे अंक मिले हैं।
खबर के मुताबिक अभी कुछ और खिलाड़ियों का फिटनेस टेस्ट जारी है। विवादास्पद तेज गेंदबाज लासित मलिंगा भी एक टेस्ट में फेल हो गए। मलिंगा का वजन 80 किलो हो चुका है, बढ़ते वजन के कारण उनका फिटनेस स्तर बिगड़ चुका है। वह अब आधिकारिक रूप से निरीक्षण में हैं।
इससे पहले चैंपियंस ट्रोफी में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद खेल मंत्री जयासेकरा ने जब यह टिप्पणी की थी कि खिलाड़ियों में अत्याधिक मोटापा होने के चलते टीम चैंपियंस ट्रोफी के सेमीफाइनल में भी नहीं पहुंच पाई।
जयासेकरा के इस बयान की मलिंगा ने आलोचनक की थी। हालांकि जयासेकरा के बयान के बाद श्रीलंका के क्रिकेट बोर्ड ने इस पर जांच बिठाई थी। जयासेकरा ने बताया कि, ‘किसी क्रिकेटर में 16 प्रतिशत बॉडी फैट तक सामान्य माना जाता है, लेकिन श्री लंका के खिलाड़ियों में यह स्तर 26 प्रतिशत तक है।’
जयासेकरा ने खिलाड़ियों को चेतावनी दी है कि जिस भी खिलाड़ी का बॉडी फैल 16 फीसदी से अधिक होगा, उसे नैशनल टीम में खेलने की अनुमति नहीं मिलेगी। आपको बता दें कि टीम का चयन स्वतंत्र पैनल करता है, लेकिन खेल मंत्री की मंजूरी के बाद ही खिलाड़ी अपने देश का प्रतिनिधित्व कर सकते हैं।