श्रीलंकाई पूर्व खिलाड़ी प्रमोद्या विक्रमसिंघे ने मौजूदा राष्ट्रीय टीम पार मैच फिक्सिंग का आरोप लगाया है। इस पर श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने मैच फिक्सिंग के आरोपों की तुरंत जांच की मांग की है। बता दें कि खिलाड़ियों ने याचिका में विक्रमसिंघे को अपने आरोप साबित करने की चुनौती दी है।
श्रीलंकाई क्रिकेट के अनुसार, ‘‘श्रीलंका क्रिकेट को लिखी इस याचिका में कप्तान दिनेश चांडीमल और उपुल थरंगा समेत कई क्रिकेटरों के हस्ताक्षर हैं। इस याचिका में उन्होंने कहा है कि विक्रमसिंघे द्वारा एक निजी चैनल को दिए गए बयान अपमानजनक हैं, जिससे आम जनता को खिलाड़ियों के बारे में संदेह पैदा होता है।’’
आपको बता दें कि इस साल जिंबाब्वे के खिलाफ हुई वनडे सीरीज के दौरान खिलाड़ियों पर फिक्सिंग के आरोप लगाए गए थे। तब पूर्व चयनकर्ता विक्रमसिंघे ने श्रीलंकाई खिलाड़ियों पर जिंबाब्वे के खिलाफ चौथे वनडे मैच में टीम की हार पर संदेह करते हुए, फिक्सिंग का आरोप लगाते हुए कहा था कि, “श्रीलंकाई टीम के कुछ क्रिकेटरों ने पैसे के लिए मैच फिक्स किया था। के आरोपों को लगाया था।”