भारत के हाथों चौथे वनडे मैच में मिली करारी हार के बाद श्रीलंकाई टीम 2019 में होने वाले विश्व कप के लिए श्रीलंका की टीम सीधे क्वालीफाई नहीं कर पाई है। श्रीलंका को इस वनडे सीरीज में कम से कम 2 मैच जीतने ही थे लेकिन श्रीलंका की टीम अभी तक एक वनडे मैच भी नहीं जीत पाई है और भारतीय टीम 5 एकदिवसीय मैचों की इस सीरीज में 4-0 से आगे है।
अगर श्रीलंका की टीम भारत के खिलाफ आखिरी एकिदिवसीय मैच जीत भी ले तो भी वो विश्व कप के लिए सीधे क्वालीफाई नहीं कर पाएगी। अब क्वालीफाई करने के लिए अब काफी कुछ दूसरी टीमों के प्रदर्शन पर भी निर्भर रहना होगा। अगर वेस्टइंडीज अपनी अगली श्रृखंला में कम से कम एक मैच हारती है तो श्रीलंका के दरवाजे खुल जाएंगे। भारत के खिलाफ रविवार को होने वाले पांचवे एकदिवसीय मैच में जीत हासिल करती है तो उसके 88 प्वॉइंट हो जाएंगे। लेकिन फिर भी श्रीलंका की टीम वर्ल्ड कप के लिए सीधे क्वालीफाई नहीं कर पायेगी।
बता दें की श्रीलंका की टीम 1996 की विश्व कप चैंपियन रह चुकी है। वेस्टइंडीज को ऑयरलैंड के खिलाफ 13 सितंबर को एक मैच खेलना है। इसके बाद 19 से 29 सितंबर तक इंग्लैंड से उसे 5 मैचों की एकदिवसीय श्रृखंला खेलनी है। अगर श्रीलंका की टीम भारत के खिलाफ एकदिवसीय श्रृखंला 5-0 से हार जाती है तो फिर वेस्टइंडीज उसे पीछे कर सकता है। इसके लिए वेस्टइंडीज की टीम को आयरलैंड के खिलाफ एक और इंग्लैंड के खिलाफ पांचों एकदिवसीय मैच या कम से कम 4 मैच जीतने होंगे।