एस श्रीसंत BCCI से NOC (No Objection Certificate) प्राप्त करने के लिए केरल हाईकोर्ट पहुंच गए हैं। उन्होंने केरल हाई कोर्ट में याचिका दायर कर दी है। 34 साल के श्रीसंत स्काटलैंड के ग्लेनरोथेस क्रिकेट क्लब की तरफ से प्रीमियर लीग मैचों में खेलने के लिए बीसीसीआई से एनओसी चाहते हैं।
क्लब को दस अगस्त को भेजे गये पत्र में उन्होंने लिखा है कि, भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) तुरंत प्रभाव से एनओसी दे ताकि वह क्लब की तरफ से खेल सकें। उन्होंने अपनी याचिका में कहा कि प्रीमियर लीग नौ सितंबर को समाप्त हो जाएगी।
बता दें कि केरल उच्च न्यायालय ने सात अगस्त को श्रीसंत को राहत देते हुए बीसीसीआई द्वारा 2013 स्पॉट फिक्सिंग मामले में उन पर लगाया गया आजीवन प्रतिबंध हटा दिया था। श्रीसंत ने इसके साथ ही आशंका जतायी कि उन्हें नहीं लगता कि बीसीसीआई इस पर जल्द फैसला करके उन्हें एनओसी देगा।
बता दें कि श्रीसंथ ने चार साल के बाद मैदान पर वापसी की। उन्होंने अपनी वापसी प्रदर्शनी मैच खेल कर की। श्रीसंथ ने 16 अगस्त को प्रदर्शनी मैच खेलने उतरी प्लेबैक सिंगर्स-इलेवन का नेतृत्व किया। इस मैच में श्रीसंत ने बल्लेबाजी की शुरुआत की और अच्छी बल्लेबाजी की। श्रीसंत इस प्रदर्शनी मैच में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद हुए और उन्होंने तिरंगा भी लहराया।